लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इस बार यह नाराजगी इतनी ज्यादा है कि कल उन्होंने गुस्सा शांत कराने आईं अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात भी नहीं की। तेजप्रताप आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर पदयात्रा के जरिए अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे।
अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात पर तेजप्रताप ने कहा है कि वह उनसे आशीर्वाद लेने जरूर जाएंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि जिनको हमारी काबलियत से जलन होती है वे ही सवाल उठाते हैं। मां दुर्गा उनको सद्बुद्धि दें।
तेजस्वी को दिया न्योत
सोमवार को छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से निकलने वाली पदयात्रा में शामिल होने का न्योता तेजस्वी यादव को भी दिया। उन्होंने कहा वो अपने अर्जुन (तेजस्वी यादव) को भी बुला रहे हैं। वे आएं, उनका इंतजार होगा। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि लिस्ट में उनका नाम नहीं था, कोई बात नहीं लेकिन मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम जरूर होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारक सिर्फ कागजी प्रक्रिया है लेकिन नवरात्र का समय है। महिलाओं को सम्मान देना चाहिए था।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार