महापर्व छठ पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था में सहयोग के लिए राज्य के 22 जिलों को अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया है।जिन 22 जिलों में अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उसमें पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, भागलपुर और मुंगेर भी शामिल हैं। इसके अलावा बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, सारण, सीवान, मोतिहारी, कटिहार, पूर्णिया, बांका, जमुई और लखीसराय जिला को भी अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया है। पुलिस मुख्यालय ने छठ महापर्व के अवसर पर दंगा निरोधक कंपनियों की तैनाती जरूरत के मुताबिक करने का भी आदेश दिया है। रेंज आईजी और डीआईजी को इस बाबत दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
पटना जिले को सर्वाधिक अतिरिक्त बल
पटना जिला को सर्वाधिक अतिरिक्त बल दिए गए हैं। बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस की तीन कंपनी के अलावा 800 लाठी बल और 1000 होमगार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। सशस्त्रत्त् पुलिस के जवान और अन्य पुलिस बल पहले ही पूजा के मद्देनजर पटना जिले में प्रतिनियुक्त हैं। अब इनकी प्रतिनियुक्ति बढ़ा दी गई है। औरंगाबाद जिला को सशस्त्रत्त् पुलिस की 5 कंपनी के अलावा भागलपुर और सीतामढ़ी से 100-100 जवान उपलब्ध कराए गए हैं।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार