मायावती को भी मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, समारोह में शामिल होने पर ये बोलीं BSP चीफ
विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा- मायावती को हमारा निमंत्रण मिला है. उन्होंने इसे स्वीकार किया, लेकिन समारोह में नहीं शामिल होगी| अखिलेश यादव को कूरियर द्व्रारा निमत्रण भेजा गया था। उस पर कोई विवाद नहीं है। अगर उनके दावे की मुताबिक उनको यह नहीं मिला है। तो हम दोबरा निमंत्रण भेज सकते है|
विश्व हिन्दू परिषद ने शनिवार को बतया की बसपा प्रमुख मायावती को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमत्रण दिया गया। वीएचपी के मुताबिक मायावती ने निमत्रण स्वीकार कर लिया है ,अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है. इस पर विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि उत्तर प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों, अखिलेश यादव और मायावती को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का आमंत्रित किया गया है |
More Stories
राम के जरिए विपक्ष को सबक और संदेश… पीएम बोले- विपक्षी सामाजिक भाव की पवित्रता
बनारस स्टेशन के यार्ड में इंजन के दो चक्के बेपटरी, बदले प्लेटफॉर्म से रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस
घाटों पर जले दीप, निकली शोभायात्रा और सुंदरकांड पाठ से गूंजायमान हुई का