July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

UTTAR PAREDESH NEWS

UP NEWS : ‘दल और दिल ‘ बदलने की इरादा तो नहीं अखिलेश पर टिप्पणी की तो चाचा शिव पाल ने डिप्टी सीएम को दिया कड़ाके जबाब |
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर शिव पाल सिंह ने सख्त जबाब देते हुए कहा की आपकी सरकार और संगठन में भी नहीं चल रही | यूपी में बसपा
के इंडिया गठबंधन में शामिल होने , न होने चर्चाओं के बीच नेताओ के बीच बयानबाजी का दौर भी लगा तार चलता रहा | उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोशल मिडिया साइडएक्स पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा की कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला ले कही इसलिए बबुआ परेशान नहीं है उन्होंने कहा की ‘सरकार ‘ आपकी स्वयं की संगठन और सरकार में चल नहीं रही, इसलिए सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं। कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से ‘दल और दिल’ बदलने का इरादा तो नहीं|
बसपा इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला सकती है | अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता | पर माना जा रहा की बसपा और कांग्रेस मिलकर भाजपा को दे सकती बड़ी चुनौती सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसके पक्ष में नहीं है |
बसपा सुप्रीम मायावती भी सपा पर हमला वार है और लगातार सख्त टिप्पणी करती रही हैं। सोमवार को भी उन्होंने सपा को दलित विरोधी करार देते हुए गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाई। मायावती ने गठबंधन में शामिल होने को लेकर स्पष्ट तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा है।