अयोध्या में टूटेगा सऊदी अरब की रिकॉर्ड अब बन रही दुनिया की सबसे बड़ी ‘ सोलर पवार स्ट्रीट लाइट्स लाइन’:
सीएम योगी आदित्य नाथ के विजन के अनुसार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में सोलर सिटी के मॉडल के तौर पर जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन पूर्ण की जाएगी। यूपीनेडा|
अयोध्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के विजन के अनुसार जिस सोलर सिटी मॉडल के तौर पर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है ,उसका जल्द ही गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी उल्लेख होने वाला है | उत्तर प्रदेश नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा ) जल्द ही ‘दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पवार स्ट्रीट लाइट्स लाइन’ परियोजना को पूर्ण करके वैश्विक कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहे है | इस परियोजना के तहत 10 .15 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगाकर यूपीनेडा अयोध्या की गौरवगाथा में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है | फिरहाल करीब 70 प्रतिशत कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है | 22 जनवरी के पहले ही निर्धरित लक्ष्य को प्राप्त करके और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम में कर लिया जाएगा |
अयोध्या का नाम यूं तो दीपोत्सव को लेकर पहले ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, मगर अब अयोध्या में सौर ऊर्जा के जरिए भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी योगी सरकार द्वारा पूर्ण कर ली गई है। इस संबंध में यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी (अयोध्या) प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि 22 जनवरी के पहले ही अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक 10.2 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष 30 प्रतिशत कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
More Stories
राम के जरिए विपक्ष को सबक और संदेश… पीएम बोले- विपक्षी सामाजिक भाव की पवित्रता
बनारस स्टेशन के यार्ड में इंजन के दो चक्के बेपटरी, बदले प्लेटफॉर्म से रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस
घाटों पर जले दीप, निकली शोभायात्रा और सुंदरकांड पाठ से गूंजायमान हुई का