October 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Republic Day

Republic Day : गणतंत्र दिवस की परेड में ‘मेड इन इंडिया ‘ पर जोर , इन स्वदेशी हथियारों पर रहेंगी नजरे|
एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर देश का पहला स्वदेशी ल्टी रोल कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है, जिसे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किया गया है।
राज पथ पर इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में मेड इन इंडिया हथियार आकर्षक का मुख्य केंद्र रहेंगे| परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एन्टी टेंक मिशाइल नाग का प्रदर्शन किया जायेगा| एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर देश का पहला स्वदेशी मल्टी रोल कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किया गया है।
एलसीएच प्रचंड ग्राउंड अटैक और हवाई हमले में सक्षम यह हेलीकॉप्टर आधुनिक स्टील्थतकनीक से लैस है , जिसमे आर्म प्रोडक्शन और रात में हमला करने की क्षमता मौजूद है। इसमें आधुनिक नेविगेशन सिस्टम, और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लगाई गई हैं। नाग मिसाइल सिस्टम को डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है। दुश्मनों के टैंकों को तबाह करने में यह मिसाइल काफी कारगर है | और खास बात ये है कि यह मिसाइल सिस्टम दिन और रात दोनों समय हमले करने में सक्षम है। यह मिसाइल टॉप अटैक क्षमताओं और ऑटोमैटिक तरीके से अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है| नाग मिसाइल का कैरियर NAMICA बीएमपी-2 पर आधारित सिस्टम है और इसे जमीन के साथ ही पानी की सतह से भी फायर किया जा सकता है।
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान आधुनिक बख्तरबंद गाड़िया और अन्य विशेषज्ञ वाहन प्रद्रशित किये जायेंगे इस गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रा मुख्य अतिथि होंगे |