केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा लीडर बताते हुए कहा कि वर्ष 24 और 29 के चुनाव में भी विपक्ष के लिए पीएम पद पर कोई वेकेन्सी नहीं और भी मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।केंद्रीय मंत्री ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में राज्य में बिजली और सड़क का इतना विकास हुआ कि राजधानी पटना से राज्य के किसी भी भाग में चार-पांच घंटों में पहुंचा जा सकता है
पारस ने कहा कि राज्य के नगर निकाय कोटे से 24 सीटों पर एमएलसी के होनेवाले चुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीतेगा।
चिराग पासवान से उभरे मतभेद के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चिराग अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना। वे एनडीए से हट गए लेकिन मैं अपने जीवन की आखरी सांस तक एनडीए में बना रहूंगा। हमने अपने भाई राम विलास पासवान की उसी तरह सेवा की जिस तरह लक्ष्मण श्रीराम की सेवा किया करते थे। सीएम नीतीश से आग्रह किया है कि हाजीपुर में रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगायी जाए और रेल मंत्रालय से हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान नगर रखने की मांग की है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार