December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Deputy Commissioner ने दिए ये निर्देश? होली पर नहीं करें शराब का सेवन,कोने कोने पर रहेगी बाइक सवार की नजर!

होली में बाइक दस्ता शराबियों और शराब के धंधेबाजों पर निरगानी रखेगा। बाइक दस्ता लगातार गश्त करेगा और पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई करेगा। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने उत्पाद अधीक्षकों को ये निर्देश दिए हैं। हर 50 किलोमीटर पर बाइक से गश्त कराने के लिए कहा है। इसके अलावा रात में भी ड्रोन की मदद से दियारा इलाकों में छापेमारी की जाएगी।

ड्रोन की सेवा लेने के बाद पहले की अपेक्षा 100 गुना अधिक देसी शराब पकड़ी गई है। उत्पाद विभाग के अधिकारी हेलीकॉप्टर की मदद से भी लगातार बक्सर से भागलपुर तक हवाई सर्वे कर रहे हैं। इस दौरान अवैध शराब के लिए बदनाम जगहों की मैपिंग की जा रही है। गंगा नदी के 30 किमी उत्तर एवं 30 किलोमीटर दक्षिण तक निगरानी रखी जा रही है।

 अवैध शराब को मालखाना में रखने के आरोपित एक निरीक्षक जनार्दन प्रसाद और एक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा को पांच-पांच वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक की सजा सुनायी गयी है। इसके साथ ही बेतिया के तत्कालीन मद्य निषेध अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन को वर्ष 2021-22 के लिए निंदन का दंड दिया गया है।