बिहार में फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने की सम्भावनाओं पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कल निर्णय लेंगे। सीएम ने कहा कि कल बैठक में इसकी समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।
बिहार में 352 कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई। एक दिन पूर्व राज्य में 281 नये संक्रमित मरीज मिले थे। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इसके पूर्व 18 जुलाई, 2021 को राज्य में 347 नये संक्रमित मरीज मिले थे।
पटना में कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को 110 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सहित कुल 229 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 634 हो गई है।
संक्रमितों में एनएमसीएच के 84 जूनियर व एमबीबीएस डॉक्टर, एम्स पटना के पांच डॉक्टर व 10 स्वास्थ्यकर्मी, पीएमसीएच के चार डॉक्टर, दो स्वास्थ्यकर्मी, आईजीआईसी में तीन डॉक्टर, दो स्वास्थ्यकर्मी समेत पांच संक्रमित शामिल हैं।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार