July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

CM नीतीश आज लेंगे फैसला: नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां?

बिहार में कोरोना के मामलों में काफी तेजी आ गई है। वायरस की यह रफ्तार रोकने के लिए क्‍या राज्‍य में दोबारा से लॉकडाउन लागू करना पड़ेगा या सख्‍त पाबंदियों का दौर लौट आएगा। इस सब पहलुओं पर विचार के लिए सीएम नीतीश ने आज शाम हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दरबार में शामिल होनेवालों की पहले जिलों में कोरोना की जांच की जाती है। 186 लोग आये थे, जिनमें यहां की जांच में छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। खान-पान की व्यवस्था देखने वाले भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एहतियात को लेकर सरकार के द्वारा पहले से ही पांच जनवरी तक की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।

सरकारी कार्यालयों समेत सभी जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है। पिछले आठ-दस दिनों में कोरोना के मामले में थोड़ी वृद्धि देखी गई, लेकिन अभी अचानक मामले में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है।

कोरोना संक्रमितों की इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। दवा का भी प्रबंध किया गया है। ऑक्सीजन की भी कोई समस्या नहीं है। कोरोना से संबंधित हर तरह की तैयारी की गई है।