December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

BJP ने बोला हमला: AIMIM MLA अख्तरूल इमाम ने किया वंदे मातरम गाने से इंकार

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के विधायकों ने बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र के समापन पर ‘वंदे मातरम’ गाने से इंकार करने से हुई. विधायक अख्तरूल इमाम ने कहा कि संविधान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.

इसके बाद बिहार में सियासत प्रारंभ हो गई. इस बीच, JDU के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ​का एआईएमआईएम विधायक को साथ मिल गया. कुशवाहा ने कहा कि देश के किसी नागरिक को राष्ट्र गीत गाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. यह धारणा भी गलत है कि राष्ट्र गीत गाने वाले लोग ही देशभक्त हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा, पढ़े लिखे लोगों को छोड़ दें तो गांवों में रहने वाली बड़ी आबादी को राष्ट्र गीत याद नहीं है. वे नहीं गा सकते. इसका मतलब यह नहीं है कि गांव के लोग देशभक्त नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि यह बेकार का मामला है. इधर, भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने वंदे मातरम पर चल रही सियासत पर बिफरते हुए कहा कि बात-बात में वंदे मातरम और जन गण मन का अपमान आजकल नकली सेकुलरों के लिए फैशन हो गया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान इस देश की अस्मिता का प्रतीक है. देश के टुकड़े करने का ख्वाब देखने वाले कुछ जिन्नावादी और जेहादी मानसिकता के लोगों को इससे एलर्जी होना स्वाभाविक है.

राष्ट्रगान का अपमान उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान है, जिन्होंने इससे प्रेरणा लेकर अपने प्राण देश पर कुर्बान कर दिए. उन्होंने बिना किसी के नाम लिए कहा कि चंद अराजक वोटों के लिए ऐसे लोगों का बचाव करने वाले एक नेताजी के मुताबिक राष्ट्रप्रेम दिखाने के लिए राष्ट्रगान गाना जरूरी नहीं है. भाजपा नेता ने सवाल करते हुए कहा कि इन नेताजी को बताना चाहिए कि जनसेवा के लिए राजनीति में आना और कुर्सी पकड़ना भी जरूरी नहीं है तो वह राजनीति छोड़ क्यों नहीं देते?