बिहार पंचायत चुनाव में इस बार पटना में 30 नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। ये नियंत्रण कक्ष तीन स्तर पर स्थापित होंगे। पहला जिला स्तर, दूसरा अनुमंडल और तीसरा प्रखंड स्तर पर। पहली बार प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में इस बार नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है कि पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए मतदान एवं मतगणना की नियमित सूचना आदान प्रदान करने के लिए जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जाएंगे। प्रत्येक चरण के लिए मतदान की तिथि से 72 घंटे पहले नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा जो मतगणना समाप्त होने तक रहेगा। इसके लिए सभी नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर, वहां तैनात होने वाले पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए जाएंगे ताकि पंचायत चुनाव में यदि किसी को किसी प्रकार की शिकायत रहती है तो वह उस नंबर पर दे सकता है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार