।
दोस्ती तो दोस्ती ,दुश्मनी तो दुश्मनी ;सम्राट चौधरी बोले 2025 में बीजेपी सरकार बनाएगी , कंधा नहीं चढ़ायेगी|
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने फिर दोहराया है की 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी और अब किसी को भी कंधा नहीं चढ़ायेगी| इशारा नीतीश कुमार के लिए था|
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एक बार फिर दोहराया है की 2025 में बीजेपी सरकार बनाएगी और अब किसी दूसरी पार्टी के नेता को कंधे पर नहीं बैठायेगी इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को दिल्ली में बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कथित नाराजगी के बाद अब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू ) की अध्यक्ष पद से ललन सिंह की विदाई हुई तो अटकल तेज हो गयी थी की राष्ट्रीय जनता दल के नेताओ से नीतीश तंग आ चुके है और एनडीए में लौट सकते है|
हालांकि महागठबंधन में सीट बटवारा को लेकर गुरुवार को नीतीश के बयान देने से अनुमान लगया जा रहा है की कोई ऐसी चीज नहीं हो रही जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि समय पर सीट बंट जाएगा इसके लिए किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है |
पटना के मिलर स्कूल में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुवो ) के युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह से सम्बोधित करते हुए| सम्राट चौधरी मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या की ओर मुखातिब होकर कहा की मंच पर आज नकली तेजस्वी नहीं ,असली तेजस्वी है| उन्होंने कहा की हम कमिटमेंट वाली पार्टी है| एक बार दोस्ती कर ली तो जिंदगी भर निभाउंगा , दुश्मनी कर ली तो दुश्मनी निभाने का भी काम करूंगा|
सम्राट ने कहा की जब हमारे लोग नारा लगाते की नहीं चलेगा दो निशान ,नहीं चलेगा दो प्रधान तब कांग्रेस के लोग हसते थे| हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो 370 को उठा कर कचरे में डाल दिया , जब हम कहते थे राम लला आएंगे , मन्दिर वही बनाएंगे तो विरोधी कहते थे तारीख नहीं बातएंगे और भी अब 40 साल बाद भव्य मन्दिर बन कर तैयार हो गया है|
More Stories
राम के जरिए विपक्ष को सबक और संदेश… पीएम बोले- विपक्षी सामाजिक भाव की पवित्रता
बनारस स्टेशन के यार्ड में इंजन के दो चक्के बेपटरी, बदले प्लेटफॉर्म से रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस
घाटों पर जले दीप, निकली शोभायात्रा और सुंदरकांड पाठ से गूंजायमान हुई का