पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए मात्र 9 दिनों का समय मिलेगा। दूसरे चरण में मंगलवार यानी 7 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार नॉमिनेशन पेपर फाइल करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर है। 16 सितंबर की स्क्रूटनी के बाद 18 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। मैदान में डटे उम्मीदवारों को 18 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। उसके बाद प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख 27 सितंबर तय किया है।
27 सितंबर शाम के बाद सार्वजनिक रूप से प्रचार की अनुमति नहीं होगी। हालांकि प्रत्याशियों को मतदाताओं के घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क के लिए 28 सितंबर शाम तक का समय दिया गया है। पंचायत चुनाव में रुचि रखने वाले लोगों का मानना है कि जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के 9 दिन की अवधि कम पड़ रही है। उन्हें ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। इसकी भरपाई के लिए भावी उम्मीदवारों ने पहले से ही अपना गुप्त अभियान शुरू किया हुआ है। आयोग ने यह भी कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।
दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं इसके लिए 29 सितंबर को मतदान होगा
पटना पालीगंज
मुजफ्फरपुर मड़वन, सरैया
वैशाली हाजीपुर
रोहतास रोहतास और नोहट्टा
नालंदा थरथरी, गिरियक
कैमूर दुर्गावती
बक्सर राजपुर
भोजपुर पीरो
गया टिकारी ,गुरारू
नवादा कौवाकोल
औरंगाबाद नबीनगर
कटिहार कुर्सेला कटिहार हसनगंज दंडखोरा
अररिया भरगामा
बेगूसराय भगवानपुर
जहानाबाद घोसी
अरवल अरवल
सारण सांझी
सिवान सिवान सदर
गोपालगंज विजयीपुर
मोतिहारी मधुबन, फेनहारा, तेतरिया
सीतामढ़ी चोरौत, नानपुर
रभंगा बेनीपुर, अलीनगर
मधुबनी पंडौल रहिका
समस्तीपुर ताजपुर पूसा समस्तीपुर
सुपौल प्रतापगंज
सहरसा कहरा
मधेपुरा मधेपुरा
पूर्णिया बनमनखी
मुंगेर टेटियाबंबर
जमुई अलीगंज
भागलपुर जगदीशपुर
बांका बांका
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार