Varanasi Weather: वाराणसी में ठंड की कहर जारी है। कोहरे का असर ट्रेनों-विमानों के साथ ही इलेक्ट्रिक बसों पर भी होने लगा है। काशीवासियों को पिछले कई दिनों से कड़ाके ठंड ने कंपा दिया है। शुक्रवार की सुबह कोहरे का असर कम रहा लेकिन गलन बरकरार रही। ठंड के चलते लोग आग जलाकर सेकते नजर आए। वहीं बाहर निकलने वाले लोग खुद को गर्म कपड़ों में लपेटे हुए दिखे।
इस वजह से निरस्त रहेगी वंदे भारत ट्रेन
कोहरे और ऑपरेशनल कारणों से शुक्रवार की सुबह खुलने वाली ट्रेन नंबर 22415/22416 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इसकी जानकारी दी।
ऐसा रहा गुरुवार का मौसम
इधर, गुरुवार को तापमान के बीच अंतर में नौ साल का रिकॉर्ड टूट गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच केवल 2.4 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रहा। पिछले नौ साल में दोनों तापमान के बीच सात से दस डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर कम होने की वजह से लोग कांप उठे। गुरुवार को अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि औसत से 9 डिग्री सेल्सियस कम है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 10.4 रिकॉर्ड किया गया।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि रविवार तक ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार हैं। इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव की संभावना है।
तीन ट्रेनें रद्द, वंदेभारत समेत कई 10 घंटे तक लेट
ट्रेनों के परिचालन पर ठंड व कोहरे का असर पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी और यहां से गुजरने वाली हरिहर व लिक्छवी एक्सप्रेस रद्द रहीं। कैंट स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से रवाना हुई। जबकि दर्जन भर ट्रेनें पांच से 10 घंटे देर से पहुंची।
इससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यात्री ठंड में ठिठुरते नजर आए। इसी क्रम में मरुधर एक्सप्रेस 8:43 घंटे, चौरीचौरा एक्सप्रेस 8:12 घंटे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस 8 घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस 6:54 घंटे, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 5:49 घंटे, टाटानगर-जलियावाला बाग एक्सप्रेस 5:35 घंटे की देरी से पहुंचीं। बाकी ट्रेनें भी दो से चार घंटे तक देर से रवाना हुईं।
More Stories
राम के जरिए विपक्ष को सबक और संदेश… पीएम बोले- विपक्षी सामाजिक भाव की पवित्रता
बनारस स्टेशन के यार्ड में इंजन के दो चक्के बेपटरी, बदले प्लेटफॉर्म से रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस
घाटों पर जले दीप, निकली शोभायात्रा और सुंदरकांड पाठ से गूंजायमान हुई का