October 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

गर्भगृह में जाने से पहले सरयू स्नान करेंगे पीएम मोदी

हनुमानगढ़ी के अलावा माँ सीता की कुल देवी देवकाली मंदिर में भी दर्शन का योजना पर विचार किया जा रहा है| प्रधानमंत्री के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले ही 21 जनवरी को अयोध्या जाने की सम्भवना है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए और भव्य मंदिर में रामलला के गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले सरयू में आस्था की डुबकी लगाएंगे। यहां स्नान के बाद सरयू का पवित्र जल लेकर राम मंदिर तक पैदल जाएंगे। हनुमानगढ़ी के अलावा मां सीता की कुलदेवी देवकाली मंदिर में भी दर्शन की योजना पर विचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले ही 21 जनवरी को अयोध्या आ जाने की संभावना है। पीएम जगदगुरु रामभद्राचार्य के अमृत जन्मोत्सव व रामचरित मानस प्रवचन में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का 22 जनवरी रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में आगमन पहले से सुनिचित है|अब उनके अयोध्या के दौरे से जुड़े कुछ नए कार्यक्रम पर भी विचार किया जा रहा है| इसके लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समेत प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसपीजी के साथ मंथन कर रहे हैं। एसपीजी की ओर से हरी झंडी दिए जाने के बाद ही इसे फाइनल किया जाएगा।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पीएम के अयोध्या प्रवास के दौरान 22 जनवरी को उनके सुबह की शुरुआत सरयू स्नान के साथ होगी। यहां स्नान के बाद कलश में जल लेकर पीएम राम पथ से भक्ति पथ होकर राम मंदिर की ओर बढ़ेंगे। भक्ति पथ पर ही हनुमानगढ़ी स्थित है। राम मंदिर में प्रवेश से पहले मोदी हनुमंत लला को अपनी श्रद्धा निवेदित करेंगे। प्रशासन और एसपीजी इस बिंदु पर माथापच्ची कर रहे हैं कि राम जन्मभूमि पथ की दुरी से ज्यादा है| ऐसे में भक्ती पथ को ही प्रधानमंत्री का रूट तय किया जाये भक्ती पथ पर ही छोटी देवकाली मन्दिर है| माता सीता की कुलदेवी के रूप इनकी महत्ता को देखते हुए मोदी यहां भी दर्शन पूजन कर सकते है|