April 7, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

मुकेश सहनी को करारा झटका, वीआईपी के तीनों विधायकों ने पाला बदला, भाजपा में शामिल

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी को करारा झटका लगा है। पार्टी के सभी तीनों विधायकों ने बुधवार को भाजपा को समर्थन देने का एलान कर दिया। इन तीनों विधायकों में मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह शामिल हैं। अब मंत्री मुकेश सहनी अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि वीआईपी के तीनों विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सहनी के प्रत्याशी उतारने के बाद उनकी भाजपा से तनातनी चल रही थी। हाल में खुद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने को एनडीए से दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि विरोधी हमारी बढ़ती शक्ति से परेशान हैं।