December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

निगरानी विभाग की टीम ने अवैध संपत्ति का किया खुलासा, 53 लाख कैश के साथ 6 लाख के पुराने नोट किए जब्त , बैंक कागजात और रजिस्ट्री के दस्तावेजों को खंगाल रही टीम!

बिहार में बुधवार को  निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़े अधिकारी के ठिकाने पर छापामारी की और भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा किया। निगरानी विभाग ने जल संसाधन विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी कर 53 लाख कैश, गहने, जमीन के कई कागजात के साथ-साथ लगभग 6 लाख  के पुराने नोट भी वरामद  किए हैं। इसके अलावा LIC और बैंक के कई कागजात भी अब तक बरामद किए गए हैं। तथा रेड का काम अभी जारी है। डीएसपी ने कहा कि आरोपी इंजीनयर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस थाने में दर्ज है। पटना के रूपसपुर स्थित निजी आवास और सिवान  स्थित ठिकानों  में छापेमारी की जा रही है। भ्रष्ट पदाधिकारी के पास जितने कालेधन का आकलन किया गया था उससे ज्यादा का अनुमान लगाया गया है। कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद का ट्रांसफर सिवान से पटना के बख्तियारपुर में हो चुका है। आज ही वे पटना ज्वाइन करने गए हुए हैं। इधर निगरानी की टीम ने उनके काले कारनामे की पोल खोल कर रख दी है।