बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच जमकर कहासुनी हो गई। आखिरकार नीतीश को कहना पड़ा कि, सदन ऐसे नहीं चलेगा यह संविधान से ही चलेगा।पूरा मामला एक घटना से जुड़ा है जो की एक व्यक्ति पर कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने को लेकर है. बताया जा रहा है की वह व्यक्ति विजय सिन्हा का करीबी है। स्पीकर का कहना है की पुलिस जानबूझ कर इस मामले मे खानापूर्ति कर रही है. और जानबूझ कर उसे फसाया जा रहा है.
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार