December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

Indoor image of middle aged Asian/ Indian woman wearing sari and eyeglasses working on laptop while sitting on sofa at home. Concept of work from home.

मुजफ्फरपुर में ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित कर, शिक्षा तथा रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर में ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित किया गया। बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक प्रौढ़ शिक्षा, डॉ वंदना विजयलक्ष्मी ने गांधीवादी समाजसेवी डॉ एसएन सुब्बाराव की तस्वीर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। डॉ विजयलक्ष्मी ने कहा महिलाओं को शिक्षा और रोजगार में आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। तथा परिवार और समाज के कल्याण के लिए महिला और पुरुष दोनों साथ साथ काम करें। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस परिचर्चा की कमान पूर्ण रूप से महिलाओं के हाथ में थी। कार्यक्रम,अध्यक्षता तथा अतिथि एवं अन्य सभी जिम्मेदारियो को  माताओं, बहनों ने अच्छे से  निभाया और नारी सशक्तिकरण के नारे को बुलंद किया।