भारत आने के लिए हॉस्टल से निकली पूर्णिया जिला की दो बेटियों को यूक्रेनवासीयो ने ट्रेन में नहीं चढ़नें दिया। जिसके कारण वह यूक्रेन का बॉर्डर पार नहीं कर सकीं। दोनों बच्चियां अपने हॉस्टल से निकलकर स्थानीय स्टेशन पर 8 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें ट्रेन पर नहीं चढ़ने दिया गया है। बच्चियों ने फ़ोन पर अपने ननिहाल एवं पिता को सूचना दी है। उसके बाद से लगातार जया एवं निधि के परिवार वाले चिंतित हैं। सरकार के माध्यम से उन बच्चियों को यूक्रेन की सीमा पार कराने की गुहार लगा रहे हैं।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार