January 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

यूपी चुनाव के बाद छिन सकती है कुर्सी: VIP नेता मुकेश सहनी को लेकर BJP ने दिखाए कड़े तेवर..

भारतीय जनता पार्टी VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को लेकर कड़े फैसले ले सकती है।  उन्हें बिहार मंत्री परिषद से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में  मुकेश सहनी के मुखर विरोध और बार-बार हमले से भाजपा पसोपेश में है। मुकेश सहनी की पार्टी VIP उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोगों से अपील कर रही है कि  भाजपा को वोट नहीं दें।  विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर मुकेश सहनी ने कमल छाप पर वोट नहीं डालने की

 भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक रंजन पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तक बीजेपी चुप है। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस पूरे मामले को बहुत करीब से देखा जा रहा है। समय आने पर इसका उचित जवाब दिया जाएगा। बीजेपी मानती है के मुकेश साहनी का बयान गठबंधन धर्म के खिलाफ है।

प्रदेश प्रवक्ता ने याद दिलाया  कि विकासशील इंसान पार्टी NDA का हिस्सा है। कोई भी घटक  के गठबंधन खिलाफ बात करे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 मुकेश साहनी के   रवैया को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पास दो विकल्प है।  या तो उन्हें यूपी चुनाव के बाद मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा या फिर विधान पार्षद के रूप में अगली बार उन्हें मौका नहीं दिया जाए।  भाजपा नेता ने कहा कि मुकेश सहनी ने अपने पार्टी के तीन एमएलए का भरोसा खो दिया है।  इसलिए बीजेपी नेतृत्व पर दबाव डालने के लिए तथ्यहीन बयान दे रहे हैं।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने इस मामले में कहा है कि मुकेश सहनी जितना डीज़र्वे  करते हैं,  उससे ज्यादा उन्हें मिल गया है।

 पिछले दिनों भाजपा के एक बड़े नेता ने इशारा किया था। मुजफ्फरपुर के बोचहां सुरक्षित विधानसभा सीट पर अब बीजेपी चुनाव लड़ेगी।  यह सीट वीआईपी कोटे से एमएलए मुसाफिर पासवानके निधन के बाद  सेखाली है।  मुकेश सहनी उस मीटिंग सेवॉकआउट कर गए थे।