December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और विधायक श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन: कही ये बात- पटना में हुई छह लेन के शूटिंग रेंज की शुरुआत!

पटना में निशानेबाजी (शूटिंग) के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज व विधायक श्रेयसी सिंह ने किया। पाटलिपुत्र कॉलोनी में चांद मेमोरियल हॉस्पिटल के समीप शुरू हुई पाटलिपुत्र गन्स शूटिंग एकेडमी में छह लेन की रेंज बनाई गई है। इसमें एक साथ छह लोग निशानेबाजी की तकनीक व गुर सीख सकेंगे।

 एकेडमी के विकास के लिए चेतन के संग मिलकर दूसरे जिलों में भी संभावना तलाशेंगी। कहा कि आने वाले समय में अब बिहार से भी दक्ष शूटर तैयार हो सकेंगे, क्योंकि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में खेलों के विकास के लिए पक्ष व विपक्ष मिलकर काम करेंगे तो बेहतर तस्वीर होगी।

उन्होंने कहा कि वे दूसरे जगह भी शूटिंग रेंज के बनाने में मदद को तैयार हैं। एकेडमी के निदेशक चेतन आनंद ने बताया कि एकेडमी में सभी प्रकार के हथियार ट्रेनिंग के लिए मौजूद होंगे। ट्रेनिंग लेने वालों को अब साधन व संसाधन की चिंता नहीं होगी।

 बिहार में छह लेन वाली यह पहली शूटिंग रेंज है। यहां लाइटिंग व ओलंपिक में इस्तेमाल होने वाले राइफल, पिस्टल व दूसरे हथियार की सुविधा मिलेगी। शूटिंग एकेडमी के उद्घाटन के मौके पर ओबरा विधायक ऋषि कुमार सिंह, राइफल संघ के गया प्रसाद, महावीर मोदी, मृत्युंजय सिंह, पाटलिपुत्र गन्स एकेडमी की उपाध्यक्ष सुरभि आनंद, कोषाध्यक्ष शुभि आनंद समेत अन्य लोग रहे।