December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

नीतीश आजादी से पहले जन्मे इसलिए… JDU का राबड़ी के तंज पर पलटवार

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार के सीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश आजादी से पहले जन्मे इसलिए समाज सुधार के बारे वही जानते हैं। वहीं, जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) ने पलटवार किया।

जेडीयू का पलटवार

वहीं, जेडीयू ने राबड़ी देवी की भाषा की आलोचना की है। जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा, ”सबसे पहे तो जिस तरह की भाषा आरजेडी नेता इस्तेमाल करते हैं और जो कुछ वह सोशल मीडिय पर अपलोड करते हैं, उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। नीतीश कुमार के अच्छे काम की वजह से ही जनता उन्हें बार बार चुनती है।”