December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

सीएम नीतीश कुमार 13 जनवरी को भागलपुर पहुंचेंगे, सुनेंगे 10 जीविका दीदियों की सक्सेस स्टोरी?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिले की 10 जीविका दीदियों की सक्सेस स्टोरी सुनाई जाएगी। सीएम को जीविका द्वारा चयनित दीदियों का दुख, संघर्ष, पीड़ा से उबरने व सफल होने की कहानी बतायी जाएगी।  लॉकडाउन में बर्बाद हुई गृहस्थी को जीविका के सहयोग से रास्ते पर लाया। इसका वर्णन उन्हीं की जुबानी बतायी जाएगी।

खरीक बाजार की दुर्गा एसएचजी की उर्मिला, लक्ष्मी एसएचजी की शांति व पार्वती एसएचजी की रानी गांव में मजदूरी करती थीं। पूरे दिन गेहूं काटने पर उसे 5-6 किलो गेहूं मिलता था, जबकि मकई काटने पर 15-16 किलो। इसे बेचकर वह चावल खरीदती थी। वह ग्राम संगठन में 10 रुपये सप्ताह जमा करने लगी।

लॉकडाउन में 2900 किलो चावल की खरीद हुई। उनके एसएचजी में चावल की डिमांड बढ़ गई और इससे जुड़ी सभी दीदियों को काफी मदद मिली। अब तेल खरीदने की योजना बनाई गई है।

सिंघिया मकनपुर की ललिता देवी गायत्री एसएचजी से जुड़ी। वह हरेक सप्ताह बैठक में जाने लगीं और 10 रुपये जमा करने लगी। बाद में एक रुपये ब्याज दर पर लोन लेकर दुकान खोली और परिवार को संभालने लगी। राखी एसएचजी से जुड़ी मड़वा पूरब की इंदु देवी ने लॉकडाउन में 50 हजार रुपये लोन लेकर बरी का व्यवसाय किया और गृहस्थी संभाली।

कमरगंज की काजल ने उपकार जीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़कर लोन लिया। दुकान चलाई और परिवार के लोगों को बीमारी में मदद की। पंचगछिया की मुन्नी ने शिव एसएचजी से जुड़कर कपड़ा का दुकान शुरू किया। दुकान की कमाई से बेटे की पढ़ाई पूरी की। इसी प्रखंड के खिरिवन की गीता कृष्णा एसएचजी से जुड़ी और लोन लेकर मिट्टी बर्तन का व्यवसाय शुरू किया। सुल्तानगंज के खानपुर की बेबी देवी ने वैष्णव एसएचजी से जुड़कर श्रीविधि से खेती करने का तरीका जाना और अब वह चार बीघा में खेती कर रही है।