पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव सीबीआई कोर्ट के लिए घर से निकले हैं। चारा घोटाला के तहत भागलपुर और बांका कोषागार से जुड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है। लालू यादव सोमवार को ही दिल्ली से पटना पहुंचे हैं।
आज जिस मामले में राजद प्रमुख की पेशी होनी है वो भागलपुर और बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है। कोर्ट ने लालू समेत 28 आरोपियों को 23 नवम्बर को पेश होने का आदेश दिया था।
इसके पहले 24 अक्टॅूबर को आए थे पटना
लालू यादव इसके पहले बिहार उपचुनाव के पूर्व 24 अक्टूबर को पटना आए थे। उपचुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार को हार मिली थी। तीन नवम्बर को वह पूरे परिवार के साथ दिल्ली लौट गए थे। चारा घोटाला मामले में लालू यादव के खिलाफ कुल छह मामले चल रहे हैं। इनमें से पांच मामले रांची स्थित विशेष सीबीआई अदालत में और एक मामला पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहा है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार