December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बिहार भाजपा अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजेंगे गीता, कहा- याद आ रहा फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ का डायलॉग

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने शनिवार को इंटरनेट मीडिया के जरिए राहुल गांधी को नसीहत दी है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को गीता भेजने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल के बयान से मुझे अभिनेता संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई का डायलॉग याद आता है। संजय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अनेकों स्वयंसेवी संस्थाएं हैं जो लगातार हिंदू समाज में एकता एवं व्यक्तियों में राष्ट्रीयता जगाने का कार्य करती हैं।

जायसवाल ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले दो चुनाव से पूर्ण बहुमत प्राप्त कर रही है तो इसमें  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, ओवैसी एवं सलमान खुर्शीद जैसे लोगों के व्यक्तव्यों के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता।

हिंदूवादी संगठनों को होना चाहिए आभारी

संजय ने कहा कि राहुल गांधी का वक्तव्य मुझे एक्टर संजय दत्त की फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ का डायलॉग याद कराता है- ’GET WELL SOON’।