December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

सहरसा में नामांकन के दौरान हंगामा

सहरसा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोनवर्षा प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के चौथे दिन पुलिस प्रशासन पर जमकर पत्थर बरसाई गई। मिली जानकारी के अनुसार बेरीकेडिंग तोड़कर समर्थक प्रत्याशी अंदर आ गए थे। समझा-बुझाकर कई दफे उन्हें बाहर किया गया, बावजूद इसके वे मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाना शुरू किया तो समर्थकों की भीड़ ने जमकर बड़े-बड़े पत्थर-रोड़े बरसाना शुरू कर दिये। जिसमें आधे दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र के ऑफिस को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने जिला पदाधिकारी कौशल कुमार को सूचना दी। इसके बाद भारी संख्या में विभिन्न थानों की पुलिस यहां पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया।