December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बूथ कैप्चर करने की कोशिश, औरंगाबाद में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर फायरिंग

बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में शुक्रवार को पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई. चुनाव अधिकारियों ने दावा किया कि फायरिंग बूथों पर कब्जा करने और एक विशेष उम्मीदवार के पक्ष में फर्जी मतदान करने के लिए की गई. फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.बूथ पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की. 10 जिलों की 151 पंचायतों के लिए पहले चरण का मतदान अभी चल रहा है. ये सभी जिले औरंगाबाद, रोहतास, जमुई, अरवल, गया, कैमूर, नवादा, बांका, जहानाबाद और मुंगेर जैसे नक्सल प्रभावित जिले हैं.