December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

मतदान में मनमानी करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार: नवादा

जिला नवादा के नक्सल इलाका गोविंदपुर क्षेत्र के माधोपुर पंचायत मुखिया प्रत्याशी प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | उन पर आरोप लगाया गया है, कि उन्होंने जबरन बोट डलवाया है, बूथ संख्या 82 के पास उन्हें गिरफ्तार किया गया है | सुनने में आ रहा है, कि गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने पुलिस वाले से मारपीट भी की लेकिन उन्हें काबू में कर लिया गया | पुलिस ने उन्हें गुप्त स्थान पर रखा है | तथा उनके अन्य साथियों को ढूंढने में लगी है |