October 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग पर भड़के CM

बख्तियारपुर का नाम बदलकर ‘नीतीश नगर’ रखने की मांग के सवाल पर सोमवार को CM नीतीश कुमार भड़क गए। नीतीश कुमार ने कहा, ‘क्या फालतू की बात है? बख्तियारपुर का नाम क्यों बदलेगा? वहां मेरा जन्म हुआ है। बख्तियारपुर के नाम पर फालतू बात करते रहते हैं। जिस नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट किया गया, यहीं पर उसने अपना कैंप लगाया था और वहीं से वह नालंदा गया था। अब उसी बख्तियारपुर में जन्मा एक व्यक्ति है जो नए सिरे से नालंदा विवि बनवा रहा है। ऐसे में बख्तियारपुर का नाम बदलने की बात फालतू है’।

BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर रखने की मांग रखी थी। उन्होंने तर्क दिया था कि बख्तियारपुर का नाम लुटेरा बख्तियार खिलजी के नाम पर है, जिसने नालंदा विवि को उजाड़ा था। जबकि, उसी बख्तियारपुर में जन्मे नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है, तो उनके नाम पर इसका नाम ‘नीतीश नगर’ रख देना चाहिए।