बिहार पंचायत चुनाव में सोमवार से 10वें चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 34 जिलों के 53 प्रखंड़ों के लिए चुनावी अधिसूचना जारी हो गई है। 26 अक्टूबर से 10वें चरण के सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 1 नवंबर तक चलेगी। आठ नवंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दे दिया जाएगा। मतदान 8 दिसंबर को होगा। मतगणना 10 दिसंबर को होगी।
वहीं, 24 अक्टूबर को पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। 38 जिलों के 58 प्रखंडों के लिए हुए चुनाव में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। पांचवें चरण में मुखिया और सरपंच के 845 पद, जिला परिषद् सदस्य के 124 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1171, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के 11553 पद का रिजल्ट जारी होगा।
7वें चरण की सीटों पर नामांकन का आज आखिरी दिन
7वें चरण की सीटों पर नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है। इन सीटों के लिए 19 अक्टूबर से ही नामांकन जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 7वें चरण की सीटों पर अब तक 61 हजार 655 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें 32 हजार 861 महिला और 28,794 पुरुष शामिल हैं। 37 जिलों के 63 प्रखंडों में चुनाव होने हैं। दीपावली और छठ पूजा के बाद 15 नवंबर को मतदान होगा
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार