July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले- पांच दिन चलेगा अभियान, कल से होगी पल्स पोलियो टीकाकरण की शुरुआत!

राज्यभर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से संचालित किया जाएगा। इसमें कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा।

यह अभियान केंद्र के निर्देश पर चलाया जाता है। पांडेय ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्र, बासा, ईंट भट्ठा, प्रवासी एवं भ्रमणशील आबादी के बच्चों को विशेष निगरानी दल गठित कर पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो संक्रमण जारी है। जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है, देश में पोलियो वायरस के पुन: आने की संभावना बनी रहती है। इस कारण पल्स पोलियो अभियान को चलाना पड़ता है।