December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती : बिहार पुलिस सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देखिए लिंक





केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए क्वालीफाइड माने जाएंगे। सीएसबीसी की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर या नीचे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से 11-11-2020 को विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे जिनमें लिखित परीक्षा में कुल 10,19,933 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लिखित परीक्षा का आयोजन 14-03-2021 और 21-03-2021 को किया गया था। लिखित परीक्षा के दौरान 538 अभ्यर्थियों को नकल करने में अयोग्य घोषित किया गया है।

सीएसबीसी ने कहा है कि कुल रिक्तियों के सापेक्ष 5 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए सफल घोषित किया गया है। यानी करीब 40000 अभ्यर्थी ही पीईटी के लिए अर्ह हुए हैं।