मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिसंबर को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने 12,352 आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे। दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कुल 79 स्वयं सहायता समूहों के बीच भी 5.81 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित किया जाएगा।
इनमें अदालतगंज तालाब पुनर्विकास परियोजना, जनसेवा केंद्र, इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, मंदिरी नाला का विकास, पटना स्टेशन से 440 मीटर सब-वे का निर्माण, एसके मेमोरियल हॉल की फेसलिफ्टिंग और ई-टॉयलेट आदि शामिल है।
मुख्यमंत्री शहरी निकायों में 15 वेंडिंग जोन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें 13 पटना में जबकि बक्सर व दरभंगा में एक-एक वेंडिंग जोन है। सभी डीएम को अपने-अपने जिले में कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय सांसद, विधायक, मेयर, पार्षद आदि को आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार