January 15, 2026

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

सीएम नीतीश कल करेंगे मुंगेर गंगा सड़क ब्रिज का उद्घाटन, आवाजाही को करना होगा इंतजार, अबतक पूरा नहीं हुआ काम?

मुंगेर में गंगा नदी पर बन रहे सड़क पुल पहुंच पथ का उद्घाटन 25 दिसंबर को होना है। उसमें अब 24 घंटे शेष रह गए हैं लेकिन अब भी बहुत काम बाकी है। कार्य की गति को देखकर ऐसा लग रहा है कि पहुंच पथ का उद्घाटन भले निर्धारित तिथि को हो जाए लेकिन इस पर आवाजाही करने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।

एनएच 31 खगड़िया की ओर से मुंगेर जाने के लिए शुरू हुए पुल निर्माण के हिस्से के 605वें मीटर पर दो स्पैन में ढलाई का काम गुरुवार के दिन तक नहीं हो पाया था। दोनों गार्डर पर फ्रेबिकेटेड स्टील स्लैब चढ़ाने के बाद उसे पूरी तरह से फिक्स कर दिया गया है।

कल मुख्यमंत्री करेंगे पुल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से मुंगेर रेल सह सड़क पुल के का उद्घाटन करने के लिए मुंगेर पहुंच रहे हैं। उनका हेलीकॉप्टर चंडिका स्थान के पिछले भाग में बने एप्रोच पथ के सड़क पर ही उतरेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री एप्रोच पथ से ही नीचे उतर कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जहां कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।