December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

सहरसाः हथियार और शराब पर चौकसी, चुनावी राज्यों से आने वाली ट्रेनों की बढ़ाई गई निगरानी

बिहार में सहरसा समेत समस्तीपुर मंडल के अन्य स्टेशनों पर चुनावी राज्यों से आने वाली ट्रेनों की निगरानी बढा दी गई है।

चुनाव होने वाले राज्यों से आने वाली ट्रेनों की विशेष निगरानी रखने का मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को निर्देश दिया गया है। सुरक्षा बलों को अलर्ट रहकर चौकसी बरतने और चेकिंग तेज करने के लिए कहा गया है। इसमें हथियार, शराब समेत अन्य प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। स्टेशन और रेल परिसर को अपराधमुक्त रखने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लगातार प्राथमिकता दी जा रही है।

आरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि जिधर रेललाइन चालू हो रहे हैं उधर संबंधित स्टेशनों की सुरक्षा के लिए बलों की प्रतिनियुक्ति की जाती है। बड़हरा कोठी-बिहारीगंज, राघोपुर-ललितग्राम रेललाइन चालू होने के बाद वहां सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

बिहार से सटे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसे लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है क्योंकि बिहार और उत्तर प्रदेश की राजनीति के बीच काफी गहरा संबंध है।