बिहार पंचायत चुनाव के 7वें चरण की बुधवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी। इसी को लेकर हो रही मतगणना गुरुवार को भी जारी रहेगी। बुधवार को काउंटिंग में साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की बहू वीणा राय अररिया के औराही पश्चिम पंचायत से मुखिया पद का चुनाव हार गईं। इधर, समस्तीपुर में मतगणना केंद्र के बाहर अनियंत्रित हुई भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज की। मुजफ्फरपुर में प्रत्याशियों के समर्थकों ने पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। वहीं, नवादा में भी पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
सातवें चरण में कुल पदों की संख्या 27 हजार 730 है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की संख्या 12 हजार 272 है, ग्राम पंचायत मुखिया के 904 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1245, जिला परिषद सदस्य के 135 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 904 पद और ग्राम कचहरी पंच के 12 हजार 272 पदों का रिजल्ट आना है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यहां 1 लाख 8 हजार 61 उम्मीदवारों मैदान में हैं। पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 47 हजार 714 है तो महिला उम्मीदवारों की संख्या 54 हजार 270 है।
सातवें चरण की सीटों पर 3,389 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 134, पंचायत समिति सदस्य के 5, ग्राम कचहरी सरपंच के 1 और ग्राम कचहरी पंच के 3249 पद शामिल हैं। इस चरण में कुल 217 पद ऐसे हैं जहां किसी ने नामांकन नही किया गया है। लिहाजा ये पद रिक्त रह गए हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 10 पद हैं और ग्राम कचहरी पंच के 207 पद हैं।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार