October 11, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

सफाई कर्मियों की हड़ताल से जब बीमार पड़ने लगे लोग, तब युवाओं ने खुद की मोहल्ले की सफाई

कई दिनों से पटना के अंदर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं।  जिससे की आसपास के मोहल्ले  में बहुत ही ज्यादा कचरा जमा हो गया है और इस कचरे से बहुत से लोगों को बहुत सी गंभीर बीमारियां हो सकती है। ऐसी स्थिति को देखते हुए मोहल्ले के युवाओं ने सोचा की वह स्वयं ही अपने मोहल्ले की सफाई करेंगे और इस समस्या को दूर करेंगे इसलिए उन्होंने एक टीम का गठन किया जिसने रविवार शाम को अपने मोहल्ले में 5 घंटे तक सफाई की और सफाई अभियान चलाकर युवकों ने एक बड़ी आबादी को कचरे से मुक्ति दिलाई है।

सफाई करते समय युवाओं ने लोगों से अपील की वह कम से कम कचरा फैलाए और अपने आसपास की सफाई का पूरा ख्याल रखें ताकि लोगों को इस गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। जब तकलोग सावधानी नहीं बरतेंगे तब तक संक्रमण का खतरा बना रहेगा।लोग बीमार होते रहेंगे ।