July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

लालू: संविधान बदलने की केंद्र की मंशा उजागर, वापस हुआ बिल

राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की भाजपा सरकार की मंशा उजागर हो गई है। सरकार संविधान की अत्मा में बदलाव कर ‘समाजवादी शब्द हटाने का प्रयास कर रही थी।

राजद के नेताओं ने कहा कि राज्यसभा में सतारूढ़ दल चुपके-चुपके बड़ी चालाकी से संविधान की प्रस्तावना यानी उसकी आत्मा को ही बदलने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, आरएसएस के लिए संविधान मजाक है। संविधान की प्रस्तावना में निहित ‘सॉवरेन सेक्युलर सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक शब्द उनके लिए माखौल है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संविधान बदलने की एक कोशिश संसद में उजागर हो गई, जब उन्होंने संविधान की प्रस्तावना जिसे उसकी आत्मा कहा जाता है उसमें से ‘समाजवादी’ शब्द को हटाने का संविधान संशोधन विधेयक पेश किया पर राजद के सजग और सतर्क सदस्यों ने कड़ा विरोध कर उस विधेयक को वापस कराया।