July 1, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

लालू यादव ने फरमान सुनाया की सभी राजद नेताओं को पहनना होगा हरा गमछा और टोपी.

बिहार में लालू यादव ने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और राजद नेताओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है | लालू यादव ने कहा कि जैसे: यूपी में सपा समर्थकों की पहचान टोपी है, वैसे ही राजद के नेता और कार्यकर्ताओं को हरा गमछा और टोपी पहनना अनिवार्य होगा | यह एक प्रकार का हमारी पार्टी का लाइसेंस होगा. |
बुधवार को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होने के दौरान और दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए वह जल्दी बिहार का दौरा करेंगे उनका कहना है ,कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है |उससे 27% आरक्षण का बैरियर तोड़ना होगा |उनका कहना है, कि बाबा साहब अंबेडकर संविधान में एससी एसटी को संख्या के अनुसार आरक्षण देने की बात की है |जिसके लिए जातीय जनगणना अनिवार्य है |