लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के विवादित बयान के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को अपनी छवि के बारे में सोचना चाहिए। मुख्यमंत्री अभी दिल्ली में हैं, जहां वे अपनी आंखों का रूटीन चेक-अप कराने गये हैं।
मुख्यमंत्री ने चिराग के बारे में कहा कि वह खुद कहां रहता है किसी को बताता है? पार्टी के लोगों को पता रहता है कि वह कहां है? यूपी विधानसभा चुनाव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए भाजपा के नेताओं से हमारी पार्टी के नेता बात कर रहे हैं। जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि राज्य को अपनी तरफ से कुछ करना है, इसको लेकर सभी दलों से वे बात करेंगे।
आज दिल्ली से पटना लौटेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के तीन दिवसीय यात्रा से शुक्रवार को पटना लौटेंगे। वे बुधवार की शाम को दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली में पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बताया कि वे अपनी आंखों की जांच कराने आये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे बिहार भवन और बिहार सदन भी जाएंगे और वहां की स्थिति को देखेंगे।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार