December 23, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

ये होंगे सवाल: स्वच्छता सर्वे के लिए लोगों से लिया जाएगा फीडबैक, पटनावासी एक मार्च से बताएंगे कितना स्वच्छ है शहर?

पटना नगर निगम क्षेत्र में एक मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन फीडबैक लिया जाएगा। करीब एक महीने देर से सिटीजन फीडबैक शुरू होने जा रहा है। वहीं, एक मार्च को केंद्रीय टीम के आने की सूचना के बाद नगर निगम ने भी तैयारी तेज कर दी है।

नगर निगम ने अभी तक स्वच्छता को लेकर कितनी योजनाओं पर कार्य किया है, इसका डेटा केंद्र की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस बार शहर के बुजुर्गों से भी फीडबैक लिया जाएगा। उम्र के हिसाब से कई समूह बनाए गए हैं। युवाओं का अलग समूह होगा। युवाओं से 10 सवाल पूछे जाएंगे। इस बार सिटीजन फीडबैक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से साथ लिया जाएगा।

केंद्र सरकार के मेरी सरकार एप, 1969 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के दे सकते हैं। वहीं क्यूआर कोड स्कैन पर भी फीडबैक दे सकते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 पोर्टल के साथ स्वच्छता एप पर भी अपनी राय दे सकते हैं।

क्या आपके घर से कचरा उठता है?

-क्या आप गीला और सूखा कचरा अलग करके देते हैं?

-क्या आपके नजदीकी क्षेत्र में शौचालय है?

-क्या आपने स्वच्छता एप डाउनलोड किया है?

-घर के कचरे से कंपोस्ट खाद तैयार करते हैं?

-क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रहा है?