December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

यूपी में बीजेपी की वापसी से बिहार विधानसभा में लगे जय श्री राम का जयकारे..

बिहार विधानसभा में गुरुवार को बीजेपी विधायकों ने अपनी ख़ुशी  जाहिर करते हुए सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद जय श्री राम और जय भोलेनाथ का जयकारा लगाया। हालांकि आरजेडी विधायक ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि सदन में भोलेनाथ का मंदिर ही बनवा दिया जाए। आरजेडी के विधायको  की आपत्ति के बाद विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर मंदिर है, अलग से मंदिर बनवाने की क्या जरुरत है?स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को शांत कराया, तब जाक शुरुआत हुई। सदन की कार्यवाही के दौरान यूपी में मिल रही जीत का असर बीजेपी विधायकों पर दिखाई दे रहा था। बीजेपी विधायक यूपी में मिल रही जीत के बाद खुश नजर आ रहे थे।