
बिहार के एक स्टूडेंट ने बताया कि कई पाकिस्तानी भारतीय झंडा लगे वाहनों में चढ़ कर यूक्रेन बार्डर तक पहुंचे।छात्र ने बताया कि उनके कई दोस्त वहां फसें हुए है , छात्र के मुताबिक पाकिस्तानी छात्र भी भारतीय झंडा लगे वाहनों में चढ़ कर यूक्रेन बार्डर तक पहुंच रहे हैं। छात्र ने बताया कि बिहार सरकार ने दिल्ली से पटना और वहां से सकरी घर तक पहुंचाया जिसके लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते नहीं थक रहे। यूक्रेन से शहर लौटे छात्र ने बताया कि यूक्रेन में छात्र-छात्राएं बंकरों में रह रहे हैं और जिन्दा रहने के लिए रोज भगवान से विनती कर रहे हैं।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार