मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने छापेमारी की है। एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें उनके पैतृक औरंगाबाद जिले के गोह गोला स्थित आवास और मार्केट भी शामिल है। इसके अलावा पटना और रांची में भी छापेमारी जारी है। गोह स्थित घर पर सुबह नौ बजे ही इओयू की टीम पहुंच गयी।
विक्रम पाली के सीओ के गांव मझुई में ईडी की छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति के मामले में विक्रम पाली के तत्कालीन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद के गांव मझुई में मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की। वकील प्रसाद के विक्रम पाली स्थित आवास के अलावा उनके अन्य कई ठिकानों पर भी संपत्ति की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बड्डी ओपी के मझुई गांव में उनके पैतृक घर पर छापेमारी चल रही है। सुबह से शुरू हुई ईडी की छापेमारी में क्या-क्या मिला है इसकी जानकारी अधिकारियों ने अभी तक नहीं दी है। बड्डी थाना की पुलिस ईडी के साथ छापेमारी में लगी हुई है।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार