December 22, 2024

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही छात्रों ने कहा- ‘भारत माता की जय’

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मोतिहारी के आशीष गिरी युद्ध को याद करके सिहर जाते हैं। कुल 240 लोगों को लेकर विमान शनिवार रात 8 बजे मुंबई पहुंचा।मुम्बई में फ्लैट लैड करते समय सभी छात्र-छात्राएं भारत माता के नारे लगाने लगे। मुंबई में जब फ्लाइट में उनसे मिलने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे तब भी सभी ने भारत माता के नारे लगाए। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर बिहार सरकार व मुंबई सरकार की ओर से खाना उपलब्ध कराया गया।

मोतिहारी के राजाबाजार निवासी मुन्ना गिरी के पुत्र आशीष यूक्रेन के चेरोनोविस्की शहर स्थित बुकोबियल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वे 3 दिसंबर को यूक्रेन गए थे। यूक्रेन के हालात को याद कर सिहर जाते हैं। उनके अनुसार वहां के हालात काफी भयावह हैं। उनका हॉस्टल रोमानिया से 30 किलोमीटर दूर था। उन्हें भारतीय दूतावास के द्वारा बस से रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अभी बॉर्डर पर काफी भीड़ है। लोगों में यूक्रेन से निकलने की आपाधापी मची है। 8 से 10 किलोमीटर पैदल चल कर लोग बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। जब वे चेरोनोविस्की से निकले तब तक रूसी फौज वहां नहीं पहुंची थी। उनके अनुसार यूक्रेन में दूसरे जगहों पर फंसे छात्र काफी विषम परिस्थिति से गुजर रहे हैं। उन्हे जल्द निकाला जाना चाहिए।