April 17, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

मिथिलाक्षर में लिखे जाएंगे मिथिलांचल के रेलवे स्टेशनों के नाम..

मिथिलांचल में बीएसएनएल की कॉलर ट्यून मैथिली में सुनने के बाद अब यहां के स्टेशनों के नाम भी मैथिली में लिखने की मंजूरी मिल सकती है। संसद में एक सवाल के बाद रेलवे ने इस बारे में राज्य सरकार से सलाह की मांग की है।आने वाले दिनों में मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, जयनगर व झंझारपुर में रेलवे स्टेशनों के नाम

मिथिलाक्षर में भी लिखे मिलेंगे। दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने इसकी मांग लोकसभा में की थी। इसके बाद रेलवे ने इस दिशा में पहल की है।

गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने रेलवे की इस पहल पर मिथिलांचल में आने वाले प्रशासनिक अधिकारियों से मंतव्य की मांग की है। यदि अधिकारियों का मंतव्य मैथिली के पक्ष में जाता है तो जल्दी ही राज्य के छह स्टेशनों पर हिन्दी व अंग्रेजी के अलावा मिथिलाक्षर में भी नाम दिखाई पड़ेंगे।

रेलवे के नियम के अनुसार किसी स्टेशन पर किस भाषा में स्टेशन का नाम प्रदर्शित होगा, इसके लिए राज्य सरकार की सहमति आवश्यक है। फिलहाल गृह विभाग की पहल का इंतजार है। इसके बाद मिथिलाक्षर को लेकर कदम उठाए जाएंगे।’