April 7, 2025

Mookhiya

Desh ki Awaz

New Mookhiya election date announced.( Click Here )

मांझी की जुबान काटने वाले को दूंगा 11 लाख का इनाम, बीजेपी नेता का ऐलान?

राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बेशक ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली है। मगर यह मामला शांत होता नहीं लग रहा है। उनके खिलाफ बिहार के थानों में केस दर्ज किया गया है। अब इसी मामले को लेकर बीजेपी नेता गजेंद्र झा ने विवादित बयान दिया है। मांझी पर हमला करते हुए झा ने कहा कि जो भी मांझी की जुबान काटेगा वे उसे 11 लाख का इमान देंगे।

 झा ने कहा, ‘अगर मांझी हिंदू सनातन धर्म को नहीं मानते हैं तो उन्हें धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए। जो भी ब्राह्मण का बेटा समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मांझी की जुबान काटेगा, उसे 11 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।’

वहीं हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने झा को चुनौती देते हुए कहा कि किसी में भी मांझी पर हमला करने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी नेतृत्व को अपने नेताओं को समझाना चाहिए, नहीं तो परिणाम खराब होंगे। जब मांझी पहले ही अपना खेद व्यक्त कर चुके हैं, तो इस मुद्दे को उठाना ठीक नहीं है।’