सरकार ने मनरेगा योजना के तहत रोजगार संबंधी आंकड़ों की जांच करने और आंकड़ों में कोई गड़बड़ी होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के एक प्रश्न के उत्तर के दौरान मनरेगा के तहत रोजगार संबंधी आंकड़ों की जांच करने, अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने और इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर सदन को सूचित करने का आश्वासन दिया। मनरेगा के तहत 99.81 प्रतिशत आवेदकों को रोजगार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि मंत्री का कहना है कि वित्त वर्ष 2021-22 में मनरेगा के तहत 62 लाख नौ हजार आवेदन आए और उसमें से 61 लाख 97 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि मंत्री की ओर से सदन में प्रस्तुत किया गया डेटा फर्जी है, इसलिए इसकी फिर से जांच कराई जानी चाहिए।
More Stories
बिहार मे एम एल सी चुनाव मे भा ज पा का जीतना हुआ तय
एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जान लेवा हमला :सिवान
लालू यादव की जमानत के के लिए अदालत याचिका तैयार